जुबिली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दावे और वादे लेकर जनता के पास पहुंच रहे हैं। वहीं नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर जुबानी हमला भी जारी है।
इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ‘साइंटिस्ट’ बना दिया गया है। दरअसल ट्विटर पर #ScientistSisodia ट्रैंड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर आई बाहर
ये है मामला
बता दें कि, सिसोदिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने पानी की गंदी क्वालिटी के लिए सीधे फिजिक्स को जिम्मेदार ठहरा दिया है। अपने ज्ञान के इस भंडार की वजह से वो ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं।
जब मनीष सिसोदिया से पूछा गया कि उनके एरिया में पानी के सप्लाई की क्वालिटी इतनी खराब क्यों है। इस पर उन्होंने जवाब देने के बजाए ये सवाल रख दिया कि घरवाले किस टाईम पानी का नल खोलते हैं। इतना ही नहीं, इस सवाल का उनके पास एक अच्छा तर्क भी मौजूद था। उनका कहना था कि अगर घरवाले पानी सप्लाई के टाईम नल चलाते हैं तो उन्हें साफ पानी मिलेगा। लेकिन अगर वो उस टाइम ना चलाकर किसी और समय नल चलाते हैं तो नल से गंदा और कचरायुक्त पानी निकलेगा।
क्योंकि फिजिक्स कहती है कि यदि आप ऑफ टाइम में नल चलाते हो तो मोटर सारी गंदगी सोख लेता है। इससे आपको कचरे के अलावा उस वक्त कुछ नहीं मिलेगा। फिजिक्स के अलावा कोई और चीज पानी में आने वाले कचरे को जस्टिफाई नहीं कर सकती है। बस उनकी ये बात सुनते ही ट्विटर यूजर्स को ट्रोल करने का मौका मिल गया। ट्विटर पर #ScientistSisodia वायरल होने लगा।
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की खोली पोल
बीजेपी के प्रवक्ता संवित पात्रा ने ट्विट करके लिखा – ओह हो भारी गलती हो गयी ..अब ये सब मिल के मोदी जी को कोसेंगे कि मोदी जी की सरकार ने ऐसे होनहार व्यक्ति को पद्मश्री तक नहीं दिया … जबकि जल्द ही इन्हें “फिजिक्स” में नॉवेल प्राईज मिल सकता है। अन्य लोग भी भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
ओह हो भारी गलती हो गयी ..अब ये सब मिल के मोदी जी को कोसेंगे की मोदी जी की सरकार ने ऐसे होनहार व्यक्ति को पद्मश्री तक नहीं दिया …
जबकि जल्द ही इन्हें “Physics” में Nobel Prize मिल सकता है .. pic.twitter.com/m1Kr3GH7TK— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 26, 2020
एक ने लिखा – वॉर्टर सप्लाई की थ्योरी के लिए अल्बर्ट आइंस्टीन अपना नॉबेल प्राईज #ScientistSisodia को देते हुए।
Albert Einstein giving his Nobel prize to much deserving #ScientistSisodia for his theory on water supply. pic.twitter.com/UWGUEYQ4ZM
— Adv Smokiee (@SmokingSkills_) January 27, 2020