जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा था क्योंकि करीब 17 महीने बाद जेल से बाहर आ गए।
सुप्रीम कोर्ट ने उनको शुक्रवार की दोपहर को जमानत दी थी, जिसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था। इसके बाद जमानत से जुड़ी कार्रवाई पूरी होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया था। बता दें कि उनको 26 फरवरी, 2023 को आबकारी मामले में गिरफ्तार कर लिया गा था।
जेल से बाहर आने के बाद अब वो राजनीति जीवन में लौटते हुए नजर आ रहे हैं और पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोर्ट में उनका पक्ष रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की जमकर तारीफ की और उन्हें भगवान जैसा तक करार दिया।
उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के उन सभी वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने पिछले डेढ़ साल से मेरे लिए लड़ाई लड़ी। कानूनी कागजों को यहां से वहां ले गए और सच की तलाश करते रहे।
सिसोदिया ने कहा कि मैनें तो कल ही कहा था कि सिंघवी जी मेरे लिए भगवान की तरह हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसे वह बाहर आए हैं, वैसे ही जल्द ही अभिषेक मनु सिंघवी, केजरीवाल को भी जेल से बाहर लेकर आएंगे।माना जा रहा है कि बहुत जल्द दिल्ली सरकार में नई जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं।
बता दे कि जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया केजरीवाल के घर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके परिवार से मुलाकात की थे ।
पूर्व डिप्टी सीएम ने केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो बाबा साहब के ऋणी हैं। तानाशाह ने सपना देखा था कि पूरे विपक्ष को अंदर डालेंगे, लेकिन ये संविधान की ताकत है। इसी संविधान की ताकत से अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे. जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।