Friday - 8 November 2024 - 3:17 PM

दरवेश की हत्या के आरोपी मनीष की इलाज के दौरान मौत

न्यूज डेस्क

यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या क्यों हुई थी, पुलिस इस पर से अब पर्दा नहीं उठा पायी है। पुलिस की उम्मीद आरोपी मनीष शर्मा पर टिकी थी लेकिन आज वह भी खत्म हो गई।

हत्या का आरोपी मनीष  ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। मनीष शर्मा की मौत के बाद उन सवालों के जवाब भी मर गए, जो पुलिस उससे पूछना चाहती थी।

इस हत्याकांड में पुलिस कई चश्मदीदों से पूछताछ कर रही चुकी है, लेकिन हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।

बता दें कि, 12 जून को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यू आगरा स्थित दीवानी परिसर में साथी वकील मनीष शर्मा ने उन्हें एक के बाद एक तीन गोलियां मारी थीं।

इसके बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली थी। पहले उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने पर मनीष को बेहद गंभीर हालत में 13 जून को मेदांता में लाया गया था। जहां 10 दिन बाद आज उसने दम तोड़ दिया।

दरवेश के परिजन मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस उनके परिवार के सदस्यों से ही बार-बार पूछताछ क्यों कर रही है? नामजद आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई है।

उधर, दरवेश यादव की हत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है। मामले को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें महिला वकीलों की सुरक्षा के साथ इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com