जुबिली स्पेशल डेस्क
हाल में मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सडक़ पर घुमाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। बात यहीं पर खत्म नहीं हुई बल्कि घटना का वीडियो बनाया गया है और फिर इसे देशभर वायरल कर दिया गया।
अब तक मणिपुर में हिंसा देखने को मिल रही थी उसमे मार-काट की खबरें लगातर आती रही है लेकिन बुधवार को दो महिलाओं के साथ बर्बरता और भयावहता का जो वीडियो सामने आया, जिसके बाद पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। जहां एक ओर पूरे देश में गुस्सा है तो दूसरी ओर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
मणिपुर बीते 82 दिनों से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. राज्य में 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों बेघर होकर शरण लेने को मजबूर है।
इसके बाद से केंद्र सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। बीजेपी लगातार इस मामले की तुलना राजस्थान , बिहार और पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से कर रही है। अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार और बीजेपी को करारा जवाब दिया है।उन्होंने कहा, मणिपुर सरकार नाकाम हो गई है।
उन्होंने बीजेपी के दूसरे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आरोपों पर भी जवाब दिया और कहा कि इसकी तुलना मणिपुर से कैसे की जा सकती है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरते हुए लिखा है कि”चलिए मान लेते हैं कि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुईं।
ये मणिपुर में लगातार जारी क्रूर हिंसा को कैसे माफ करता है? कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या घाटी में कोई कुकी बचा है? क्या चुराचांदपुर और मणिपुर के अन्य पहाड़ी जिलों में कोई मेइती बचा है? यदि रिपोर्ट सच है, मणिपुर में जातीय सफाया लगभग पूरा हो चुकी है।”