जुबिली न्यूज डेस्क
मणिपुर में हिंसा जारी है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इसमें दो महिलाओं को भीड़ नग्न अवस्था में ले जाते हुए दिख रही है.
बता दे कि वीडियो मणिपुर की राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर के कंगपोकपी जिले का है जो 4 मई का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की मांग की जा रही है. मामले में पुलिस ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द कार्रवाई होगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वीडियो चार मई का बताया जा रहा
अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं. हिंसा में 120 लोगों की जान जा चुकी है. वीडियो चार मई का बताया जा रहा है.
सूत्रो के मुताबिक इंडिजिनियस ट्राइबल लीडर फोरम (आईटीएलएफ) ने कहा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक समुदाय की भीड़ दो महिलाओं को खेत के पास से लेकर जा रहे हैं. इनके साथ गैंग रेप भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र के हंगामेदार शुरुआत की संभावना, मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष का नोटिस
आईटीएलएफ ने राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से कार्रवाई की अपील करते हुए कहा कि इन निर्दोष महिलाओं की झेली गई भयावह यातनाओं को अपराधियों ने वीडियो के जरिए शेयर किया. ये पीड़ितों की पहचान दिखाता है.
राहुल गांधी क्या बोले?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बीच ट्वीट कर कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी अराजकता पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत चुप नहीं रहेगा जब तक कि आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला होगा. हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं. शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.