मणिपुर के हालात का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वहां पहुंची विपक्षी गुट INDIA की टीम…टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि जिन लोगों से उन्होंने मुलाकात की, उनमें वे दो महिलाएं भी शामिल थीं जिन्हें 4 मई को मणिपुर में भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया था और उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था…
जुबिली स्पेशल डेस्क
मणिपुर को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। मणिपुर के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि सरकार अपनी तरफ से शन्ति बहाल करने की पूरी कोशिश कर रही है।
इस बीच मणिपुर के हालात का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वहां पहुंची विपक्षी गुट इंडिया की टीम पहुंची है और वहां के लोगों से मिल रही है। रविवार को ये टीम राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेगी और उनको ताजा हालात की जानकारी देगी।
स्थानीय मीडिया की माने तो विपक्षी नेताओं की टीम ने शनिवार ने दंगा प्रभावित चुराचांदपुर शहर पहुंची। वहां पहुंचकर राहत शिविरों में कुकी नेताओं और पीड़ितों से बातीचत की है। इसके बाद उन्होंने मैतेई समुदाय के पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों का दौरा किया।
टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि जिन लोगों से उन्होंने मुलाकात की, उनमें वे दो महिलाएं भी शामिल थीं जिन्हें 4 मई को मणिपुर में भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया था और उनके साथ यौन उत्पीडऩ किया था।
सांसद ने कहा कि महिलाओं ने उनसे अनुरोध किया कि उन्हें कम से कम अपने बेटे और पति के शवों को देखने में मदद करें, जो हिंसा के दौरान मारे गए थे।
देव ने कहा कि वे रविवार को राज्यपाल से मुलाकात के दौरान इस पर बात करेंगी। इस बीच मणिपुर में भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाई गई लड़कियों में से एक की मां ने दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की है।
पीडि़ता की मां ने कहा, ‘‘’मुझे केंद्र सरकार पर भरोसा है, लेकिन राज्य सरकार पर नहीं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हम आदिवासी, अल्पसंख्यक हैं, हम अब मैतेई के साथ नहीं रह सकते हैं। अगर संभव हो तो मैं कम से कम अपने बेटे और पति के शव देखना चाहती हूं।’’