जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल यहां पर एक दंपति ने आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया है। आत्महत्या की असली वजह ब्लैक फंगस के डर को बतायी जा रही है।
दोनों ने मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है और इसके साथ कमिश्नर को फोन कर पति-पत्नी ने की खुदकुशी की बात कही और कहा कि ब्लैक फंगस के डर से हम जान दे रहे हैं।
मौके से मिले सुसाइड नोट में दोनों ने बेहद हैरान करने वाली बात लिखी है और पति ने लिखा कि मेरी पत्नी मधुमेह की मरीज है, समाचार चैनलों ने दिखाया कि कोरोना से संक्रमित मधुमेह रोगी भी ब्लैक फंगस से संक्रमित होंगे और अपने अंगों को खो देंगे।
सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि हमने यह मान लिया कि इससे काफी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसलिए हम खुदकुशी कर कर रहे हैं। उधर मृतकों की पहचान कर ली गई है।
रमेश (40) और गुना आर सुवर्णा (35) बतायी जा रही है। मामला मैंगलोर के बैकम्पाद्यो के एक अपार्टमेंट का बताया जा रहा है। दोनों मधुमेह की बीमारी से भी जूझ रहे थे।
जानकारी मिल रही है कि दोनों ने मौत को गले लगाने से पहले शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार को एक ऑडियो संदेश भी भेजा था। इसके में कहा गय है कि ब्लैक फंगस को लेकर वह डरे हैं, इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने कब्जे में लिया काबुल एयरपोर्ट, मची अफरातफरी
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में बस इन तीन देशों के खुले रह गए हैं दूतावास
हालांकि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है और पुलिस कमिश्नर ने उनसे कोई भी जल्दबाजी में कदम न उठाने की अपील भी की लेकिन वो लोग नहीं माने पुलिस अपार्टमेंट में जब तक पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आत्महत्या कर चुके थे।
डेथ नोट में और क्या लिख है…
मैंने और मेरे पति ने तय किया है, हम शरण पंपवेल और सत्यजीत सुरथकल से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हमारा अंतिम संस्कार करने का अनुरोध करते हैं, हमने इसके लिए 1 लाख रुपये रखे हैं, मैं पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार, शरण पंपवेल और सत्यजीत सुरथकल से हमारे अंतिम संस्कार में सहयोग करने की अपील करती हूं।
यह भी पढ़ें : अब अलीगढ़ का नाम होगा ‘हरिगढ़’, मैनपुरी का भी बदलेगा नाम
घर का सामान गरीबों में बांट देना चाहिए और यह हमारे माता-पिता के किसी काम का नहीं है, हम अपने घर के मालिकों से माफी मांगते हैं। इसमें यह भी जिक्र है कि गुना ने कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण कभी बच्चा पैदा नहीं कर सकती और इसलिए लोगों के साथ घुलने-मिलने से बचती थी, क्योंकि वे उससे इसके बारे में पूछते थे।