जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हाल के दिनों में पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में योगी सरकार की कड़ी आलोचना की थी और इससे पहले भी कई मौकों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते नजर आये हैं।
अब इसका नतीजा यह रहा है कि बीजेपी ने उनके खिलाफ बड़ा कदम उठा लिया है। दरअसल बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सांसद वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को शामिल नहीं किया गया है।
माना जा रहा है कि हाल के दिनों में वरुण गांधी के बयान से पार्टी नाराज है और इस वजह से दोनों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है।
इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में डेढ़ साल पहले कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और बंगाल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल मिथुन चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया है। बीजेपी ने कुल मिलाकर 309 सदस्यों की कार्यकारिणी का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर मामले में भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की ये मांग
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीति हुई तेज, कई नेता ‘नजरबंद
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थायी आमंत्रित (पदेन) सदस्यों की नियुक्ति की। https://t.co/7FRFUICsx7
— BJP (@BJP4India) October 7, 2021
बीजेपी की नई टीम में 80 सदस्य को एक्जीक्यूटिव मेंबर्स बनाया गया है। इसमें पीएम मोदी भी शामिल है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और मिथुन चक्रवर्ती को एक्जीक्यूटिव मेंबस के तौर पर जोड़ा गया है जबकि 13 सदस्यों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : ड्रग्स केस: आर्यन खान को एक दिन की एनसीबी रिमांड में भेजा गया
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव
इनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, राजस्थान की पू्र्व सीएम वसुंधरा राजे, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास भी शामिल हैं। वहीं, 7 सदस्यों को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है, जिनमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर सियासी गणित बिगाड़ने को तैयार
यह भी पढ़ें : गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदा ! पांच किसानों की मौत के बाद बवाल