Sunday - 27 October 2024 - 12:20 AM

‘मैंडूस’ पंहुचा तमिलनाडु और मचाई तबाही, घरों की छतें उड़ीं

जुबिली स्पेशल डेस्क

चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलनाडु ने भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया की माने तो करीब रात दो बजे तमिलनाडु के तट से टकराया है।

शुक्रवार की रात को महाबलिपुरम पास पहुंचा लेकिन अच्छी बात ये रही कि ये तूफान उतना मजबूत नहीं था और कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि तूफान पूरी तरह से कमजोर पड़ सकता है। तूफान के चलते कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

स्थानीय मीडिया की माने तो कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश अब तक हो चुकी है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने सभी से चक्रवाती तूफान के कमजोर पडऩे तक लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में 3 घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं।

तूफान के चलते मदुरंथकम, ईसीआर और ओएमआर में कई पेड़ उखडक़र सडक़ों पर गिर गए है। इस वजह से ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई है। जीसीसी उन्हें हटाने के उपाय कर रही है।

हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। इसके बाद सरकार ने चेन्नई और कुड्डालोर सहित 16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

मौसम विभाग ने 10 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है। इसके बाद मौसम विभाग ने एलर्ट कर दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com