जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से खेलों की दुनिया पूरी तरह से बंद है। हालांकि कोरोना काल में क्रिकेट को बहाल कर दिया गया है। इतना ही नहीं आईपीएल भी अगले महीने से खेला जाएगा लेकिन अन्य खेल अभी तक शुरू नहीं हो सके हैं। उधर हॉकी के खिलाड़ी मैदान में दोबारा वापसी करने की तैयारी में है लेकिन उससे पहले आधा दर्जन खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए है।
भारतीय हॉकी टीम के फारवर्ड मनदीप सिंह कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भारतीय हॉकी पांच और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मनदीप सिंह के कोरोना होने की जानकारी भारतीय खेल प्राधिरकण ने सोमवार को दी है।
ये भी पढ़े: चीन को झटका दे सकता है BCCI
ये भी पढ़े: …तो लड़कियों के साथ पार्टी करता था ये क्रिकेटर
Mandeep Singh, of Indian Men's Hockey team, who was given Covid test along with 20 other players at National Camp at SAI's National Centre of Excellence tests positive, but is asymptomatic. He is being administered treatment, along with 5 other players. pic.twitter.com/uMfte1O67n
— Rajendra Velhe (@RajendraVelhe) August 10, 2020
उधर बेंगलुरू में पांच अन्य खिलाडिय़ों का इलाज चल रहा है। बता दें कि 20 अगस्त से राष्ट्रीय शिविर शुरू होना है लेकिन उससे पहले खिलाडिय़ों के कोरोना की चपेट में आने से भारतीय हॉकी चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढ़े: किसने उठाया सचिन की काबिलियत पर सवाल
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
साई ने बयान में कहा,कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य मनदीप सिंह का बेंगलुरू में साइ के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय शिविर से पहले 20 अन्य खिलाडयि़ों के साथ कोविड परीक्षण (आरटी पीसीआर) किया गया और यह पॉजिटिव आया है, लेकिन उसमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं।
5 hockey players, including captain @manpreetpawar07 who joined the National Camp in Bengaluru after a home break and were travelling together, have tested Covid positive during SAI's mandatory test. They are in isolation, and under treatment. I wish them a quick recovery. pic.twitter.com/dZaWSSZgHB
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 7, 2020
मनप्रीत के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरण सिंह और ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद यह भी पता चला है कि गोलकीपर कृष्णा बी पाठक कोरोना की जद में है। उनकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
बता दें कि कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है। कोरोना जहां आम आदमी को अपना शिकार बना रहा है तो दूसरी ओर राजनेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। खेल जगत पर भी कोरोना का खौफ साफ देखा जा सकता है। खेलों की दुनिया पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।