जुबिली न्यूज डेस्क
पूरी दुनिया के लिए यह बड़ी खबर है। बच्चों की कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रही दुनिया के लिए खुशखबरी है। अमेरिका ने लाखों बच्चों के टीकाकरण को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए आज 5-11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर के टीके को मंजूरी दे दी है।
बीते शनिवार को ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने पांच से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर के कोरोना टीके को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद इसकी समीक्षा की गई और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने आधिकारिक तौर पर इसकी मंजूरी दे दी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि आज एफडीए द्वारा एक कठोर समीक्षा और प्राधिकरण प्रक्रिया के बाद सीडीसी ने औपचारिक रूप से 5 से 11 बच्चों के लिए फाइजर कोरोना वैक्सीन की सिफारिश की है। यह उत्साहजनक खबर है और कोरोना वायरस को हराने की हमारी लड़ाई में एक बड़ा कदम है।
बच्चों के लिए 8 नवंबर से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो सकती है।
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि इस वैक्सीन के आ जाने से अब अभिभावकों की चिंता खत्म होगी और बच्चों में संक्रमण फैलने की आशंका कम होगी।
बयान में कहा गया कि हम कोरोना वायरस के किलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। हमने पहले ही अमेरिका में हर बच्चे के लिए पर्याप्त टीके की आपूर्ति हासिल कर ली है और पिछले सप्ताह के अंत में हमने लाखों बाल चिकित्सा वैक्सीन खुराक की पैकिंग और शिपिंग की प्रक्रिया शुरू की है।
यह भी पढ़ें : नवाब मलिक का नया वार, करोड़ों के कपड़े पहनते हैं वानखेड़े, उगाही…
यह भी पढ़ें : वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : देशमुख के बाद अजित पवार पर एक्शन, IT ने दिया ये बड़ा आदेश
ये खुराक -विशेष रूप से इन छोटे बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई हैं- देश भर में हजारों स्थानों पर पहुंचने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि बच्चों को वैक्सीन लगाने का यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में तेजी से आगे बढ़ेगा और 8 नवंबर से पूरी तरह से चालू हो जाएगा।
बयान में कहा गया है कि माता-पिता अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए हजारों फार्मेसियों, बाल रोग विशेषज्ञों के कार्यालयों, स्कूलों और अन्य साइटों ले जा सकते हैं और वैक्सीन लगवा सकते हैं।
बता दें कि 11 साल से ऊपर के बच्चों को अमेरिका में पहले से ही वैक्सीन लग रही है। 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 78 प्रतिशत से अधिक अमेरिकियों ने कम से कम एक शॉट प्राप्त किया है, जिसमें लाखों किशोर शामिल हैं और यह वैक्सीन अब तक प्रभावी पाई गई है।