न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। ‘हैलो ! मैं गोगी गैंग का आदमी बोल रहा हूं। मेरी मदद कर, नहीं तो देख लेना तेरा क्या हाल करुंगा?’ मामला बेगमपुर इलाके का है। ये धमकी भरी फोन कॉल एक कारोबारी को आई है। पुलिस ने कारोबारी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर- 23 रोहिणी में परिवार के साथ रहने वाले पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उसका होटल का बिजनेस है। बीते मंगलवार शाम चार बजकर 22 मिनट पर अनजान नंबर से व्हाटसएप कॉलिंग आई थी। कॉलर ने खुद को कुलदीप फज्जा बताया।
ये भी पढ़े: सरकार ने मांगें नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन
कॉलर ने उसे कहा कि मेरी मदद करो, जब कॉलर से उसके बारे में पूछने की कोशिश की तो कॉलर ने कुछ नहीं बताया, उसने फोन काट दिया। कुछ ही मिनट बाद फिर कॉल आई।
कॉलर ने गुस्से में कहा कि तूने कैसे फोन काट दिया है। तूने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसकी कीमत तूझे जरूर चुकानी होगी। हम एक ही फोन करते हैं। अगर तू मुझे नहीं जानता है तो जल्दी ही जान जाएगा। मैं कौन हूं ?
ये भी पढ़े: संघ की नजर में देश के 130 करोड़ लोग हिंदू
कॉल करने वाले ने कहा, ‘मैं गोगी गैंग का करीबी आदमी कुलदीप फुज्जा हूं। जल्दी से मुझे रुपये देकर मदद कर नहीं तो देख लेना तेरा क्या हाल होगा? तूझे जल्दी ही ट्रेलर दिखला देंगे।’ कॉलर ने उसे काफी गालियां दी। 20 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
कॉलर कभी भी कुछ भी कर सकता है। पीसीआर को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित ने उनसे अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की। पुलिस कॉलर का फोन नंबर लेकर आरोपित को पकड़ने की कोशिश कर रही है।