न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उतर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे में चचेरी बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर कालेज के छात्रों द्वारा हमले में घायल हुए एक व्यक्ति की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौत हो गई है।
ये भी पढ़े: योगी का फरमान: भुगतान न करने वाले नेताओं- अफसरों का काटो बिजली कनेक्शन
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि विक्की पर अनुज कुमार ने 23 अक्टूबर को चाकू से हमला किया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली थाना अधिकारी यशपाल धामा ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन अब इसे हत्या में तब्दील कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: चाचा ने मासूम के साथ वो किया जो आप सोच भी नहीं सकते… आरोपी गिरफ्तार
लड़की के पिता ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके अनुसार विक्की ने अपनी चचेरी बहन को छेड़ रहे कुछ कालेज के छात्रों का विरोध किया, जिसके बाद अनुज कुमार ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। लड़की कैराना के कालेज में स्नातक की छात्रा है।
पुलिस ने बताया कि विक्की को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया था, जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया।