जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: साल 2009 में आई फिल्म ‘अवतार’ ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. अब इस फिल्म का दूसरा भाग ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. दूसरे भाग को भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, ‘अवतार 2’ देखने के दौरान एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है.
दिल का दौरा पड़ने से मौत
‘अवतार 2’ को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं. फिल्म को ओपनिंग डे में ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के वीएफक्स, टेक्नोलॉजी समेत हर चीज दर्शकों के होश उड़ा रही है. लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है. आंध्र प्रदेश में ‘अवतार 2’ देखते हुए एक शख्स इतना सीरियस हो गया कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और खबर है कि उसकी मौत हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू अपने भाई राजू के साथ पेद्दापुरम में जैम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ देखने गए थे. फिल्म देखते हुए श्रीनू फिल्म के बीच में ही अचानक गिर पड़े. उनका छोटा भाई राजू उन्हें किसी तरह पेद्दापुरम के सरकारी अस्पताल भी लेकर पहुंचा लेकिन वहां डॉक्टरों ने श्रीनू को मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो मरने वाले लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के एक बेटा और एक बेटी हैं.
ये भी पढ़ें-एंबुलेंस खरीद को लेकर बड़ा घोटाला, कंपनी और अफसरों की मिलीभगत
जानें कब हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. साल 2010 में जब फिल्म ‘अवतार’ रिलीज हुई थी तो उस दौरान भी एक 42 साल के शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी. फ्रांस प्रेस एजेंसी में ये रिपोर्ट सामने आई थी. डॉक्टर के मुताबिक शख्स को पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर रहता था. डॉक्टरों ने बताया था कि फिल्म देखने के दौरान शख्स के ज्यादा एक्साइटेड होने के चलते उनके हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों की वजह से उनकी मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम अकाउंट पर Blue Tick पाने का ये है आसान तरीका, करें ये काम