स्पेशल डेस्क
एक महिला न्यूज रिपोर्टर को लाइव टीवी पर रिपोर्टिंग कर रही थी लेकिन तभी एक शख्स ने उसके साथ बेहद शर्मनाक काम किया है। दरअसल इस शख्स ने लाइव टीवी एक महिला न्यूज रिपोर्टर को किस किया है, जिसके बाद इस शख्स पर पर उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया गया है।
पूरी घटना अमेरिका के कंटकी के लोइसविले का बताया जा रहा है। स्थानीय टीवी चैनल वेव-3 में काम करने वाली रिपोर्टर सारा रिवेस्ट के साथ ये सब हुआ है। उसने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
इतना ही नहीं पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना के वीडियो पर गौर से देखे तो इसमें एक अज्ञात शख्स ने महिला रिपोर्टर को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान किस करता है तो रिपोर्टर किसी तरह से अपने आपको हंसते हुए संभालती है।
Hey mister, here’s your 3 seconds of fame. How about you not touch me? Thanks!! pic.twitter.com/5O44fu4i7y
— Sara Rivest (@SRivestWAVE3) September 20, 2019
हालांकि इस दौरान उसने कहा कि यह उचित नहीं है और हसंने लगती है। बाद में इस शख्स ने सारा के नाम एक माफी मांगी तो उसने उसकी प्रार्थना स्वीकार कर ली है। उधर रिपोर्टर ने खुद घटना का वीडियो ट्विटर पर डालकर पूरी घटना की जानकारी दी है।