जुबिली न्यूज डेस्क
बंगाल में तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें भवानीपुर काफी चर्चा में है। इस सीट पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं।
दरअसल इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही है। उनके लिए यह चुनाव काफी अहम है। ममता ने भवानीपुर में अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। वह भवानीपुर की जनता से एक-एक वोट को कीमती बताकर उनसे किसी भी स्थिति में वोट करने की अपील कर रही हैं।
बुधवार को भवानीपुर के इकबालपुर में अपनी एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने संबोधित करते हुए कहा, मेरे लिए एक-एक वोट जरूरी है। अगर आप यह सोच कर मतदान नहीं करेंगे कि दीदी तो पक्का जीतेंगी, तो यह बहुत बड़ी भूल होगी। इसलिए बारिश या तूफान भी आ जाए तो भी घर पर मत बैठे रहना, अपना वोट डालने जरूर जाना, नहीं तो मैं सीएम बनी नहीं रह सकूंगी। आपको एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
यह भी पढ़ें : पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी नहीं थम रहा कांग्रेस में घमासान
यह भी पढ़ें :ममता को हराने के लिए भाजपा ने लगाई पूरी ताकत, केंद्रीय मंत्रियों को…
यह भी पढ़ें :केंद्र ने कहा-RTI के तहत नहीं आता PM CARES फंड, यह सरकारी संपत्ति नहीं
ममता जिस तरह से लोगों से अपील कर रही है उससे दिखता है कि उनके लिए यह चुनाव कितना अहम है। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका यह चुनाव जीतना जरूरी है।
अप्रैल महीने में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को राज्य की 292 सीटों में से 213 पर जीत मिली थी, बावजूद इसके अब ममता के लिए एक-एक वोट जरूरी हो गया है।
भवानीपुर में भी ममता बनर्जी की सबसे बड़ी प्रतिद्ंद्वी पार्टी भाजपा ही है। ममता की इस अपील पर भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : NDA में महिलाओं की एंट्री पर SC ने कहा-इसी साल से करो शामिल, टाल नहीं…
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को दी मान्यता, लेकिन अब भी है यह पेच
यह भी पढ़ें : महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई तो होगा ‘दुर्योधन’ और ‘दुशासन’ वाला हश्र : योगी
मालवीय ने ट्वीट किया कि भवानीपुर में लहर वैसी नहीं है जैसा ममता बनर्जी ने सोचा था। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने भांप लिया है कि उपचुनाव उनके लिए मुश्किल होने जा रहा है। वह मजबूरी में कैंपेन कर रही हैं, लेकिन जनता की चुप्पी में ही असली कहानी छिपी है।