जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के बगैर एक फ्रंट तैयार करने की बात हो रही है। दरअसल इसी साल मई माह में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद, ममता का कद लगातार बढ़ रहा है।
इतना ही नहीं टीएमसी अपना विस्तार अन्य राज्यों में करती नजर आ रही है। इसी के तहत उसकी नजर अब गोवा पर है। टीएमसी और ममता की कोशिश है कि वो वहां पर अपना वोट बैंक मजबूत करे। इसी को ध्यान में रखकर ममता अब गोवा के दौरे पर है और वहां पर पहुंचते ही मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
गोवा पहुंचीं ममता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही गंगा में डुबकी लगाते हैं। इस दौरान ममता ने गोवा विधान सभा चुनाव को देखते हुए कहा कि चुनाव के समय वे हिंदू-मुसलमान करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं।
चुनाव के बाद शवों को गंगा में फेंक दिया जाता है और वे गंगा को भूल जाते हैं। फिर उन्हें गंगा की याद नहीं आती। इस दौरान ममता ने अपनी पार्टी टीएमसी और खुद को धर्मनिरपेक्ष बताया है।
गोवा में ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि टीएमसी का अर्थ है टेंपल (Temple), मॉस्क (Mosque), चर्च (Church) यानी मंदिर, मस्जिद और चर्च हैं।
ममता बनर्जी की पूरी कोशिश है वो अन्य राज्यों में अपनी धमक दिखाए। इसी के तहत वो अन्य राज्यों का दौरा कर अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है। इसके आलावा हर जगह धर्मनिरपेक्षता की राजनीति कर रही हैं। यही वजह है कि ममता ने अब टीएमसी का मतलब मंदिर, मस्जिद और चर्च बता रही है ।
बता दे कि पश्चिम बंगाल में तीसरी बार टीएमसी को जीत दिलाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना राजनीतिक कद बढ़ा लिया है। इसके अलावा एक नई बहस को भी जन्म दे दिया है कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में ममता विपक्ष की अगुवाई कर सकती हैं।