जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऑक्सीजन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने बंगाल में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्र में कहा है कि अपने एक अन्य पत्र में वो इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि पश्चिम बंगाल में कोविड के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सीजन की भी मांग बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने ये मांग केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारों से भी उठाई है। ममता ने प्रतिदिन 550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है।
ये भी पढ़े: तमिलनाडुः स्टालिन ने ली CM पद की शपथ
ये भी पढ़े: जानिए मधु लिमये के बारे में क्या लिखा था शेष नारायण जी ने
ये भी पढ़े: फिल्म डायरेक्टर ने मोदी पर कसा तंज, कहा-कहीं ऐसा तो नहीं उनका झोला नहीं…
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल को ऑक्सीजन देने की बजाय अन्य राज्यों की ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उनके राज्य में ऑक्सीजन का जितना प्रोडक्शन हो रहा है, उससे अन्य राज्यों की सप्लाई बढ़ाई जा रही है, जबकि उनके राज्य में इसकी मांग बढ़ती जा रही है।
उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में इस समय प्रतिदिन 560 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्रोडक्शन होता है, लेकिन पश्चिम बंगाल को सिर्फ 308 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े: इंट्रानैसल वैक्सीन क्रांतिकारी परिवर्तन
ये भी पढ़े: आज रात बंद रहेगी इन दो बड़े बैंकों की सेवाएं