जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर सुर्खियों में है। अक्सर मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाली ममता बनर्जी अब विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करना चाहती है।
अब सवाल है कि उन्होंने ऐसा क्या है जिसपर शरद पवार से लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने बयान दिया है।
दरअसल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी।
उनके इस बयान के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। एनसीपी शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी में इंडिया अलायंस का नेतृत्व करने की क्षमता है। शरद पवार ने कोल्हापुर में कहा, कि उन्होंने जो रुख अपनाया वह आक्रामक है, उन्होंने कई लोगों को खड़ा किया। उन्हें ऐसा कहने का पूरा अधिकार है।
उन्होंने ये भी कहा कि ममता बनर्जी में इंडिया गठबंधन को लीड करने की क्षमता है। अभी तक कांग्रेस की तरफ से उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।