जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अब खत्म हो गए है और कांग्रेस को बड़ी निराशा हाथ लगी है। कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान निकल गया है।
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। बस उसके खाते में सिर्फ तेलंगाना आया है। अब लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
बीजेपी के हौसले बुलंद है और वो फाइनल मुकाबला यानी लोकसभा चुनाव को जीतने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए खोने को कुछ नहीं है।
ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत की पिच पर कौन-कौन उतरेंगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है।
दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम का चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई लेकिन अब ममता बनर्जी इस पूरे मामले पर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि कब इंडिया गठबंधन पीएम के चेहरे को लेकर ऐलान करेंगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के आम चुनावों के बाद किया जाएगा।
सीएम ममता बनर्जी ने भरोसा दिलाया कि विपक्षी गठबंधन सीट बंटवारे के अलावा बाकी अनसुलझे मसले पहले ही हल कर लेगा। इसके बाद ‘इंडिया’ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगी।
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हम देर से आए हैं लेकिन बिल्कुल होकर दुरुस्त आए हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने भरोसा दिलाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है।
बता दे कि एनडीए बनाम विपक्षी इंडिया गठबंधन अब फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है और दोनों तरफ से राजनीतिक दल अब पहले ज्यादा अब एक्टिव मोड में आ गए हैं।
इंडिया गठबंधन मोदी को रोकने के लिए एक बार फिर अहम बैठक करने जा रहा है। इस बैठक के लिए दिल्ली में मंच तैयार है और विपक्षी नेताओं का आना शुरू हो गया है।
विपक्ष की इस बैठक में चुनौतियां ज्यादा नजर आ रही है क्योंकि हाल में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस अकेले चुनाव लडऩे का दावा भी उसे राज्यों के चुनाव में काफी भारी पड़ा है।