जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी है लेकिन वहां पर ममता और गवर्नर जगदीप धनखड़ के बीच टकराव लगातार देखने को मिल रहा है।
दरअसल बंगाल में विधान सभा चुनाव के दौरान ममता बनाम मोदी के बीच रार देखने को खूब मिली थीतो दूसरी ओर ममता बनाम जगदीप धनखड़ के बीच भी विवाद भी लगातार बढ़ रहा है।
आलम तो यह है कि दोनों के बीच अब आर-पार की लड़ाई भी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर जमकर निशाना साधा है और उन्हें भ्रष्ट तक कह डाला है।
ममता ने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं, 1996 के जैन हवाला मामले के आरोपपत्र में उनका नाम आया था। उधर ममता बनर्जी के भ्रष्ट आदमी कहने पर गवर्नर जगदीप धनखड़ ने पलटवार किया है।
उन्होंने ममता पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उनके कद की नेता इस तरह की सनसनी पैदा करेंगी और गलत सूचना देने में शामिल होंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मैंने बच्चों के दस्ताने नहीं पहने हैं। इसके साथ ही राज्यपाल ने ममता के आरोपों को झूठा करार दिया है और साथ ये भी कहा है कि उनके जैसा एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी।
गवर्नर जगदीप धनखड़ को लेकर ममता ने क्या कहा था
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं, 1996 के जैन हवाला मामले के आरोपपत्र में उनका नाम आया था।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल को हटाने के लिए वह तीन बार केंद्र सरकार को खत लिख चुकी हैं। ममता ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह एक भ्रष्ट आदमी हैं।
उनका नाम 1996 के हवाला जैन मामले के आरोप पत्र में था। केंद्र सरकार ने राज्यपाल को इस तरह से बने रहने की अनुमति क्यों दी है? बनर्जी ने कहा कि धनखड़ का उत्तर बंगाल दौरा एक राजनीतिक हथकंडा था क्योंकि वह केवल भाजपा के विधायकों और सांसदों से मिले थे।
इसपर गवर्नर धनखड़ ने कहा कि मैंने उत्तरी बंगाल से आते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा था, जिसके कुछ देर बाद ही उनका फोन आया। मैंने जब उनसे चर्चा की तो उन्होंने कहा कि वह मुझसे बाद में बात करेंगी।
बता दें कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। राज्यपाल धनखड़ ममता बनर्जी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
ममता बनर्जी जब से सत्ता में आई हैं राज्य उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। कानून-व्यवस्था को लेकर वह लगातार ममता सरकार पर हमला कर रहे हैं।