Sunday - 3 November 2024 - 7:48 AM

सोशल मीडिया पर बंगाल की सबसे लोकप्रिय नेता बनी हुई हैं ममता: रिपोर्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्तूबर से दिसंबर 2020 के दौरान ट्विटर, गूगल सर्च और यूट्यूब जैसे प्लेटफाॅर्म पर सर्वाधिक ट्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के नेताओं में सबसे लोकप्रिय नेता रहीं।

ऑनलाइन विश्लेषण कंपनी ‘चेकब्रांड’ ने गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर के बीच सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के शीर्ष 30 राजनेताओं के लिए ऑनलाइन विश्लेषण किया है।

ये भी पढ़े: CM योगी बने गुरु, मंत्रियों को सिखाये हाईटेक बनने के गुर

ये भी पढ़े: सरकार ने बताया तीन सालों में कितने जवान हुए शहीद

चेकब्रांड द्वारा 20 लाख से अधिक ऑनलाइन सुझाव के विश्लेषण के बाद जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की अंतिम तिमाही यानी अक्तूबर से दिसंबर के बीच ट्विटर, गूगल सर्च और यू-ट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर सर्वाधिक 1750 ट्रेंड ममता बनर्जी से जुड़े रहे और 995 ट्रेंड के साथ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी दूसरे और 887 ट्रेंड के साथ भाजपा नेता दिलीप घोष तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़े: राकेश टिकैत का ताजा VIDEO उड़ा सकता है सरकार की नींद

ये भी पढ़े: CM योगी बोले समय से केन्द्र को प्रस्ताव भेजें संबधित विभाग

रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी को 70 का समेकित ब्रांड स्कोर मिला है, जो उनकी पार्टी के अन्य नौ नेताओं के लगभग बराबर है। अधीर रंजन चौधरी को 53.31, रूपा गांगुली को 48.23 और सुवेंधु अधिकारी को 46.02 का समेकित ब्रांड स्कोर मिला है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अक्तूबर 2020 से दिसंबर 2020 के बीच ममता बनर्जी के नाम का सोशल मीडिया पर 16700 बार उल्लेख आया, जो अन्य 29 नेताओं की तुलना में लगभग 20% ज्यादा है।

संयुक्त प्रगतशील गठबंधन (संप्रग) के किसी भी मंत्री का 700 से ज्यादा बार उल्लेख नहीं हुआ, जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सुवेंधु अधिकारी और दिलीप घोष का क्रमश: 5700 और 2000 जिक्र हुआ।

चेकब्रांड के प्रबंध संचालक अनुज सयाल ने कहा हम विभिन्न ब्रांडों और राजनीतिक नेताओं की सोशल मीडिया रैंकिंग के लिए उनका विश्लेषण कर रहे हैं।चेकब्रांड किसी को भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल और रैंकिंग को सुधारने में मदद कर सकता है। हमारी विशेषज्ञ टीम एक अच्छी प्रोफाइल बनाने और विश्लेषण के माध्यम से समेकित ब्रांड स्कोर को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।

ये भी पढ़े: करना है B.Ed तो जान लें कब से भरा जाएगा फॉर्म और कब होगी परीक्षा

ये भी पढ़े: जानिए कब से होगी CBSE 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें डेटशीट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com