जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बात की है।
ममता ने कहा-हम देश के संघीय ढांचे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी भाजपा के खिलाफ क्षेत्रीय दलों के गठबंधन की वकालत करती रही हैं। वहीं कांग्रेस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्रीय पार्टी का कांग्रेस के साथ अच्छा रिश्ता नहीं है, कांग्रेस को अपने रास्ते जाना है और हम (टीएमसी) अपने रास्ते जाएंगे।
I have spoken to (MK) Stalin (Tamil Nadu CM) and KCR (Telangana CM), we are trying to protect country’s federal structure: TMC supremo Mamata Banerjee
— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2022
ममता ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ने बड़े हितों का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने कहा कि वे 3 मार्च को बनारस रैली करने जाएंगी।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर क्या बोले सीएम योगी?
यह भी पढ़ें : कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, बीते 24 घंटों में 34 हजार नए मामले
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के इस ट्वीट के खिलाफ भाजपा दर्ज करायेगी केस
मालूम हो कि पिछले दिनों भी ममता बनर्जी ने लखनऊ का दौरा किया था और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश को बचाने के लिए अखिलेश को जिताने की अपील की थी।
Beloved Didi @MamataOfficial telephoned me to share her concern and anguish on the Constitutional overstepping and brazen misuse of power by the Governors of non-BJP ruled states. She suggested for a meeting of Opposition CMs. (1/2)
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 13, 2022
रविवार को ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी थी कि ममता बनर्जी ने उनसे फोन पर बात की है।
यह भी पढ़ें : पत्नी ने कराई थी बीजेपी नेता की हत्या
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की इस घोषणा ने बढ़ा दीं सरकार की मुश्किलें
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : दुनिया की सबसे बड़ी लीग में UP के धुरंधर भी दिखाएंगे दम, देखें पूरी लिस्ट
स्टालिन ने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी ने गैर बीजेपी शासित राज्यों में राज्यपाल के अपनी शक्ति के दुरुपयोग पर चिंता जताई।
I assured her of DMK’s commitment to uphold State autonomy. Convention of Opposition CMs will soon happen out of Delhi! (2/2)
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 13, 2022
स्टालिन के अनुसार ममता बनर्जी ने विपक्षी मुख्यमंत्रियों के बैठक की भी सलाह दी। स्टालिन ने आगे ट्वीट किया है कि उन्होंने ममता बनर्जी से बातचीत में राज्यों की स्वायत्तता को लेकर डीएमके की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही विपक्षी मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी।