जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करना चाहती है और उन्होंने खुलेआम अपनी इच्छा जाहिर की है।
इसके साथ ही ममता बनर्जी को लालू यादव से लेकर उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे बड़े नेताओं का साथ मिला है लेकिन कांग्रेस ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वहीं कांग्रेस से एक जानकारी मिल रही है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को अपनी पार्टी के सांसदों को इस मामले पर टीका-टिप्पणी से बचने का को कहा है।
इस वजह से कांग्रेस का कोई भी नेता इस मामले पर अपना मुंह नहीं खोल रहा है। राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से बोला है कि वे ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के बयानों पर किसी तरह का अपनी तरफ से बयान देने से बचे है और साथ ये भी कहा है कि अगर कोई मुद्दा है तो उसे पार्टी नेतृत्व देखेगा।
वही राहुल गांधी ने अपने सांसदों से ये भी कहा है कि वो संसद में जनता से जुड़ी समस्याओं का मुदद उठाने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें।
वहीं इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए उन्हें नेतृत्व मिलना चाहिए। दूसरी तरह शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इसी तरह का बयान दिया है।