जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि लोक सभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली है।
बीजेपी 400 का नारा दे रही थी लेकिन उसे केवल 240 सिम मिली है ऐसे में उसके पास बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं है लेकिन अपने सहयोगियों के बदलते एक बार फिर मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
एनडीए गोकुल 293 सीटे हासिल है जो बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा है। मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन के पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। उधर विपक्ष लगातार कह रहा है कि मौजूदा जनादेश मोदी के खिलाफ है।
विपक्ष के अनुसार जनता मोदी को जानकारी चुकी है लेकिन इसके बावजूद मोदी प्रधानमंत्री के पद पर लगातार तीसरी बार काबिज होने जा रहे हैं। वहीं ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है की नई सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं होगी। ममता बनर्जी के अनुसार एनडीए की सरकार कुछ दिनों में गिर जाएगी।
ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा, ‘कुछ ही दिनों में कई बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। कई बीजेपी के नेता बहुत परेशान और नाखुश है. ये सरकार अधिक दिन नहीं चलेगी।”
TMC प्रमुख ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल नहीं होगी. हमें शपथ ग्रहण समारोह में कोई न्योता नही मिला है।
उन्होंने आगे कहा कि देश को बदलाव की जरूरत है, हम राजनीतिक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. जैसा जनादेश आया है उसके बाद नरेंद्र मोदी को पीएम नहीं बनना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि आज इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम आगे ऐसा नहीं करेंगे। बता दे कि एनडीए को नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का समर्थन मिला हुआ है लेकिन भरोसा नहीं है कि दोनों कब तक साथ देंगे।