जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में जो करिश्मा दिखाया था उसे कोलकाता नगर निगम चुनाव में भी बनाए रखा. नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जो जलवा दिखाया है कोई उसके बारे में सोच भी नहीं सकता था. तृणमूल ने कोलकाता नगर निगम के 144 में से 134 वार्ड जीतकर नगर निगम में अपनी सत्ता बरकरार रखी. प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि वास्तव में यह राष्ट्रीय जनादेश है.
ममता बनर्जी ने कहा कि नगर निगम चुनाव अकेले तृणमूल ने नहीं लड़ा था. बीजेपी के साथ ही दूसरे राष्ट्रीय दलों ने भी पूरी ताकत झोंकी थी मगर हम जीत गए. इस चुनाव में बीजेपी को तीन, कांग्रेस को दो, वाम मोर्चा को दो और तीन सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस कोलकाता नगर निगम पर 2010 से काबिज़ है.
ममता बनर्जी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और वाम दल सब एक साथ थे लेकिन सभी को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि यह राष्ट्रीय जनादेश है. उन्होंने कहा कि बंगाल में नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
तृणमूल जहाँ इस जीत को राष्ट्रीय जनादेश बता रही है वहीं बीजेपी ने इसे तमाशा बताते हुए अलोकतांत्रिक बताया है. बीजेपी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम इसे स्वीकार नहीं करते.
यह भी पढ़ें : शहीदों के परिजनों को पीएनबी ने सौंपे एक-एक करोड़ के चेक
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने पूछा बाबा का बुल्डोज़र लखीमपुर में कब चलेगा
यह भी पढ़ें : संसद के भीतर भी पहुंचा कोरोना संक्रमण का डर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट