जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। किसानों के आंदोलन और केंद्र के बीच सुलह न होने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी नए कृषि कानूनों पर अड़ी रही तो देश को जल्द ही खाद्यान संकट का सामना करना पड़ेगा।
भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि भाजपा “जंक” पार्टी में बदल गई है, जहां अन्य दलों के बेकार और खराब लोग शामिल होते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस दिन बीजेपी चुनाव हारेगी उस दिन उसके कार्यकर्ता ट्रंप समर्थकों की तरह बर्ताव करेंगे। यह बातें उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्यतिथि के मौके पर कही। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के नारे, “जय जवान, जय किसान” को दोहराते हुए, ममता बनर्जी ने कहा कि किसान राष्ट्र के नायक हैं।
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उन्होंने हमें ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रेरणादायक नारा दिया। हमें अपने किसान भाइयों और बहनों पर गर्व है। किसान हमारे राष्ट्र के नायक हैं। केंद्र सरकार को किसान विरोधी कानूनों को अब रद्द करना होगा! ”
मालूम हो ममता बनर्जी नए कृषि कानूनों के विरोध में मुखर रही हैं, जिसके विरोध में किसान दिल्ली के बाहर एक महीने से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है।
मालूम हो बंगाल में पूरा माहौल चुनावी हो गया है। यहां चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं इसलिए सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चों में बढ़ रही है जुए की लत !
ये भी पढ़ें: ओली ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
ये भी पढ़ें: …तो इसलिए हिंदू महासभा ने गोडसे के नाम पर शुरु की लाइब्रेरी
इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी सरकार सभी को मुफ्त कोविड -19 वैक्सीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रही है। एएनआई ने बनर्जी के हवाले से कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी खर्च के कोविड -19 वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है।”
ये भी पढ़ें:तो इसलिए भाकपा राज्य सचिव ने सीएम योगी को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें: 2021 में बजट और कोरोना वैक्सीन का क्या होगा शेयर मार्केट पर असर
एक खुले पत्र में, बनर्जी ने कहा कि पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, सुधार गृह और आपदा प्रबंधन कर्मचारियों सहित ष्टह्रङ्कढ्ढष्ठ योद्धाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को लिखे पत्र में कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को वैक्सीन पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।”