जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में वक्फ कानूनों को लेकर एक बड़ा इमाम सम्मेलन आयोजित किया।
इस सम्मेलन में राज्यभर से मुस्लिम समुदाय के रहनुमाओं ने भाग लेकर ममता बनर्जी को अपना समर्थन देने की कोशिश की। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नायडू और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दोनों नेताओं द्वारा वक्फ कानून में किए गए संशोधनों के प्रति समर्थन की कड़ी आलोचना की और इंडिया गठबंधन से एकजुट होकर मुकाबला करने (Unite and Fight) की अपील की।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले मुर्शिदाबाद में एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी सरकार राज्य में वक्फ का संशोधित कानून लागू नहीं करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस बिल में बदलाव लाने की अपील की थी।
कोलकाता में आयोजित इस सम्मेलन के माध्यम से ममता बनर्जी ने न केवल केंद्र सरकार, बल्कि नायडू और नीतीश कुमार की भी आलोचना की और कानून में किए गए संशोधनों की प्रक्रिया पर सवाल उठाए।