लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बड़ा झटका लगा है। मोदी लहर में बीजेपी ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 सीटें हासिल की हैं। वहीं टीएमसी अपने पिछले प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी है।
इस बात से दुखी सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में ममता ने कविता के जरिए चुनाव नतीजों पर अपनी राय रखी है।
कविता का शीर्षक है, ‘आई डोन्ट अग्री’ यानी के ‘मैं सहमत नहीं हूं’। हिन्दी, अंग्रेज़ी और बंगाली में लिखी इस कविता में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा है कि वो सांप्रदायिकता और धार्मिक आक्रामकता बेचने पर यकीन नहीं रखती हैं।
भले ही उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर था। ममता पीएम और शाह पर बार-बार धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाती रही हैं।
I Do Not Agree pic.twitter.com/RFVjiunJQt
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 24, 2019
ममता की कविता
उन्होंने लिखा, ‘मैं सांप्रदायिकता के रंग में यकीन नहीं रखती। हर धर्म में आक्रामकता और सहिष्णुता है। मैं बंगाल में उठे विनम्र पुनर्जागरण काल की एक विनम्र सेवक हूं। मैं धार्मिक आक्रामकता बेचने पर यकीन नहीं रखती, मैं इंसानियत के धर्म पर यकीन रखती हूं।’
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 40.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 2 करोड़ 30 लाख 28 हजार 343 वोट हासिल हुए हैं। वहीं, टीएमसी को 43.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 2 करोड़ 47 लाख 56 हजार 985 मत मिले हैं। बीजेपी के वोट शेयर में 2014 के मुकाबले करीब 23 फीसदी का उछाल आया है। पिछले आम चुनाव में बीजेपी को बंगाल में 17 फीसदी वोट मिले थे।