जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच रार देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से काफी नाराज है और राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था।
ममता ने इसकी वजह बताते हुए कही थी कि राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था कि वो हर दिन सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाते हैं और धमकी भरे ट्वीट भेजते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी के पहले चरण के चुनाव में 25 फीसदी उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने दी अखिलेश को सीधी चुनौती, 10 मार्च के बाद पूरी गर्मी शांत कर देंगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू
हालांकि इस मामले पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्होंने बेतहाशा आरोप लगाया कि राज्यपाल उन्हें हर दिन ट्वीट करते हैं। मैंने एक भी ट्वीट नहीं भेजा।
ममता ने क्या लिखा था
ममता बनर्जी ने दो दिन पहले राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। ममता ने कहा था, कि मुझे ट्विटर पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ब्लॉक करने के लिए मजबूर किया गया है। हर दिन वह सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाने और धमकी देने वाले ट्वीट जारी कर रहे थे जैसे कि हम उनके बंधुआ मजदूर हैं।’
यह भी पढ़ें : BJP विधायक की कातिल महिला को सुप्रीम कोर्ट ने दिया 15 दिन का पेरोल
यह भी पढ़ें : शादी के फ़ौरन बाद दूल्हा को छोड़कर फरार हो गई दुल्हन
यह भी पढ़ें : अखिलेश के इस दांव से सिराथू का मुकाबला बना दिलचस्प, केशव की मुश्किलें बढ़ीं
जवाब में जगदीप धनखड़ ने कहा है कि उनका प्रदर्शन लोकतांत्रिक शासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहा है। अगर यह पश्चिम बंगाल में कानून के शासन के अनुसार नहीं है, तो मैं इसमें कदम रखता हूं।