जुबिली न्यूज डेस्क
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में अपनी पुरानी दोस्त रचेल गोडिन्हो के साथ शादी कर ली। इस शादी को लेकर जहां लालू परिवार में जश्न का माहौल है तो वहीं उनके मामा व पूर्व सांसद साधु यादव ने अपने भांजे के फैसले पर अंगुली उठाया है।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर उनके मामा साधु यादव भड़क गए हैं। तेजस्वी यादव ने क्रिश्चियन कम्युनिटी से आने वाली गर्लफ्रेंड राशेल एलेक्सिस से शादी की। इस बात को लेकर उनके मामा साधु यादव पूरे गुस्से में हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी उस परियोजना का शुभारम्भ करेंगे जो 43 साल पहले शुरू हुई थी
यह भी पढ़ें : अब न टूटे किसानों के साथ संवाद का सिलसिला
यह भी पढ़ें : आज खाली हो जाएगा सिंघु बॉर्डर, भावुक किसानों ने कही ये बात
यह भी पढ़ें : क्या भारत में मिलेगी बूस्टर डोज की इजाजत?
उन्होंने कहा है कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन लड़की से शादी कर माथे पर कलंक लगा दिया है। यदुवंशी समाज इसे स्वीकार नहीं करता है।
साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी की इस शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा समाज कलंकित हुआ है। उन्होंने कहा कि लालू जी बिहार के 21 परसेंट यादव के भरोसे सत्ता में बने रहे थे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव को बायकाट करेगा। तेजस्वी को वोट तो यादव समाज का चाहिए, लेकिन जब विवाह की बात आई तो समाज के बाहर की लड़की से शादी कर लिया।
साधु यादव ने कहा, ‘तेजस्वी के भाग्य में राजयोग था लेकिन सब खत्म हो गया। उसके उस लड़की से पुराने संबंध थे।’ उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में लगातार जातिगत जनगणना की बात करते हैं लेकिन उन्होंने समाज से बाहर निकलकर क्रिश्चियन लड़की से शादी करनी है तो उन्हें जातीय जनगणना कराने की क्या जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा, यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी क्या? जो तेजस्वी ने ईसाई धर्म की लड़की से शादी की। तेजस्वी को अब चंडीगढ़ और केरल में जाकर क्रिश्चियन समाज के लोगों से वोट मांगना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मीसा भारती के विवाह को लेकर एक किस्सा साझा किया।
मीडिया से बात करते हुए साधु यादव ने बताया कि मीसा के लिए हम लोगों ने राजस्थान के अलवर में एक लड़का देखा था। हुकुमदेव नारायण यादव जब कपड़ा मंत्री थे तो उनके पीए सतपाल यादव से मीसा की शादी को लेकर हमारी बात हुई थी।
यह भी पढ़ें : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : 5 साल में मंजूर हुआ 848 करोड़ और प्रचार पर खत्म हुआ 80%पैसा
यह भी पढ़ें : कानपुर में गोद में बच्चा लिए पिता पर लाठीचार्ज मामले में वरुण गांधी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CDS बिपिन रावत को अमित शाह समेत कई नेता देने पहुंचे श्रद्धांजलि
अब पता चला दिल्ली क्यों जाते थे तेजस्वी
साधु यादव यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि बिहार पर जब भी कोई मुसीबत आती थी तो तेजस्वी दिल्ली भाग जाते थे। अब उसकी वजह पता चली है।
उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि परिवार ने तेजस्वी की शादी को क्यों छुपाया? क्यों दुल्हन का नाम नहीं बताया? इसमें कुछ तो गड़बड़ है।
भोला यादव ने दिया जवाब
वहीं साधु यादव के हमले का जवाब देते हुए पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की पत्नी हमारे परिवार के साथ-साथ समाज की भी अंग हैं। साधु यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों ने हमेशा समाज को ठगा है। समाज का कोई व्यक्ति उन्हें तवज्जो नहीं देता।