न्यूज डेस्क
लंदन में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का लुत्फ उठाने आए विजय माल्या को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। माल्या मैच खत्म होने के बाद जैसे ही स्टेडियम से बाहर आया भीड़ ने उसे घेर लिया और चोर-चोर के नारे लगाए। माल्या के साथ उसकी मां ललिता भी थीं।
9 हजार करोड़ लेकर लंदन फरार हो चुका भगोड़ा विजय माल्या लंदन के ओवल ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए पहुंचा। मैच खत्म होने के बाद जैसे ही माल्या स्टेडियम से बाहर आया तो भीड़ ने उसे घेर लिया और चोर-चोर के नारे लगाने लगे। इतना ही नहीं भीड़ ने माल्या से बैंकों की रकम वापस करने को कहा।
इस मौके पर माल्या ने मीडिया से कहा, ‘मैं सिर्फ मैच देखने आया हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी मां को कोई नुकसान न पहुंचे।’
इसके पहले भी माल्या आ चुका है मैच देखने
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में भी माल्या भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच देखने ओवल पहुंचा था तो वहां भी उसे चोर-चोर के नारे का सामना करना पड़ा था। वह उस वक्त इंडियन टीम से मिलना चाहता था लेकिन सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। 2017 में हुई चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान भी माल्या भारत का मैच देखने स्टेडियम पहुंचा था। वहां भी उसकी हुटिंग हुई थी।
प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं भारतीय एजेंसियां
लंदन में रहा रहा भगोड़ा विजय माल्या एक तरफ लंदन की सड़कों पर, स्टेडियम में घूमता दिख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। मालूम हो कि विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रुपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहा है।
सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था। मालूम हो कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद विजय माल्या ने तुरंत ट्वीट कर पैसा लौटाने की बात कही थी। उन्होंने भारतीय बैंको को कर्ज चुकाने का ऑफर पेश किया था। उन्होंने अपने इस ट्वीट में जनता का सारा पैसा चुकाने की बात कही थी।