Wednesday - 30 October 2024 - 3:47 PM

पुरुष टीचर ने खुद को बता दिया ‘गर्भवती’, जानें क्यों किया ऐसा

जुबिली न्यूज डेस्क 

लोकसभा चुवान को लेकर चीन चरण में चुनाव हो चुका है. ऐसे में चौथे चरण की तैयारिया चल रही है. ऐसे में चुनाव में डयूटी को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक पुरुष टीचर ने चुनाव में डयूटी से बचने के लिए रिकॉर्ड में खुद को महिला लिखवा दिया. बात यही तक सीमित नहीं रही, टीचर ने खुद को महिला लिखवाने के साथ गर्भवती भी लिखवा दिया. जब भेद खुला तो सभी हैरान हो गए.

बता दे कि जींद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा चुनाव में ड्यूटी के लिए जिला प्रशासन को शिक्षकों की सूची भेजी गई थी. इसमें एक शिक्षक पीजीटी टीचर सतीश कुमार भी शामिल रहे. इस सूची में सतीश कुमार को महिला कर्मचारी दर्शाया गया. महिला कर्मचारी के साथ उसे गर्भवती भी लिखा गया. जैसे ही इस बात की सूचना प्रशासन को मिली तो हैरान रह गए.

जांच करने के लिए बिठाई कमेटी

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमराज रजा ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरी जांच करने के लिए कमेटी बिठाई. साथ ही मामले को निर्वाचन आयोग के साथ-साथ शिक्षा विभाग मुख्यालय भेजने की भी बात कही. जींद के नगराधीश नमिता कुमारी जांच कमेटी की अध्यक्षता कर रही हैं.

पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया 

यहां जानकारी दी गई कि जिस तरह से एक पुरुष शिक्षक ने खुद को गर्भवती दिखाया है, वह कोई भूल नहीं हो सकती. क्योंकि अगर कोई महिला गर्भवती है तो उसका डाटा सॉफ्टवेयर उठाता ही नहीं है. डीसी ने इस मामले में खुद को महिला दर्शाने वाले पुरुष पीजीटी सतीश कुमार, स्कूल के मुखिया अनिल कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनजीत को पूछताछ के लिए बुलाया.

ये भी पढ़ें-BJP के मंच पर दिखेंगे राजा भैया, इस बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

तीनों ने ही इस मामले में कुछ जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया. उधर, जिला उपायुक्त कार्यालय में डीआईओ सुषमा देशवाल ने जानकारी दी कि कुछ लोगों ने उन्हें इस मामले की जानकारी तो दी थी, लेकिन लिखित में कुछ नहीं दिया. वे जांच कराने की मांग भी कर रहे थे. जब डाटा का अवलोकन किया गया तो उन लोगों की बात सही निकली.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com