जुबिली न्यूज डेस्क
मलाइका अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों या फैशन नहीं, बल्कि कानूनी विवाद है। मुंबई की अदालत ने एक्ट्रेस के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल, एक्ट्रेस सैफ अली खान के 2012 के मारपीट मामले में गवाह के तौर पर पेश नहीं हुईं, जिसके चलते कोर्ट ने यह कार्रवाई की है।
क्यों जारी हुआ मलाइका अरोड़ा के खिलाफ वारंट?
2012 में साउथ अफ्रीकी मूल के बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने सैफ अली खान और उनके दोस्तों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था। घटना के समय मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी होटल में मौजूद थीं। अदालत ने मलाइका को गवाह के तौर पर बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं।
पहले भी कोर्ट ने 15 फरवरी को एक्ट्रेस के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, बावजूद इसके वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं। इसके बाद 7 अप्रैल को एक बार फिर से उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल 2025 को होनी है।
अमृता अरोड़ा ने दर्ज कराया बयान
जहां अरोड़ा अदालत में पेश नहीं हुईं, वहीं उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने हाल ही में कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया। अब अदालत मामले में मौजूद सभी गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।
ये भी पढ़ें-शेख हसीना : जल्द लौटूंगी बांग्लादेश, यूनुस और सरकार को घसीटूंगी अदालत
क्या है पूरा मामला?
घटना 2012 की है, जब मुंबई के एक होटल में डिनर के दौरान सैफ अली खान और इकबाल मीर शर्मा के बीच झगड़ा हो गया। बिजनेसमैन ने आरोप लगाया कि सैफ और उनके दोस्त शोर मचा रहे थे, जब उन्हें टोका गया तो सैफ ने उनकी नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई। इसके साथ ही, बिजनेसमैन ने अपने ससुर रमन पटेल के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में 13 फैसलों पर मुहर, अयोध्या को मिलेंगी बड़ी सौगातें
हालांकि, सैफ अली खान ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि बिजनेसमैन ने उनके साथ मौजूद महिलाओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते विवाद हुआ।