जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इस समय मुश्किल समय से गुजर रही हैं. उनके पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार को अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद अनिल मेहता का शव परिवार को सौंप दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है. मलाइका अरोड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड पहुंचा था.
अरबाज खान पत्नी शूरा, अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और करीना कपूर समेत कई लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और इस मुश्किल समय में मलाइका के साथ खड़े हुए हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को करीब 8 बजे पोस्टमार्टम किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उनकी मौत का कारण मल्टीपल इंजरी है. इससे ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड करने से कुछ देर पहले अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को कॉल किया था. उन्होंने कॉल पर कहा था ‘मैं थक गया हूं.’
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने अयोध्या को लेकर योगी सरकार पर हमला, जानें क्या कहा
जब मलाइका के पिता ने आत्महत्या की तब उनकी मां जॉयस घर पर ही थीं. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में पुलिस को बताया जब लिविंग रूम में अपने एक्स पति की चप्पलें देखीं और बालकनी में उन्हें ढूंढने चली गईं. जब वे उन्हें वहां नहीं मिले, तो वह रेलिंग पर झुक गई और देखा कि कंपाउंड में हंगामा हो रहा है, सिक्योरिटी गार्ड्स हेल्प के लिए चिल्ला रहा है. साथ ही जॉयस ने पुलिस को बताया कि अनिल को घुटने में दर्द के अलावा कोई बड़ी बीमारी नहीं थी.
बता दें जब अनिल मेहता ने आत्महत्या की तब मलाइका अरोड़ा मुंबई में नहीं थीं. वो पुणे गई हुई थीं. जैसे ही उन्हें पिता की मौत के बारे में पता चला तो वो तुरंत वहां से मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं. मलाइका के पहुंचने से पहले उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान उनकी मां के घर पहुंच गए थे.