जुबिली स्पेशल डेस्क
यू पी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेकिंग दा ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन प्रतियोगिता में अंडर 12 आयु बालक वर्ग के छठे चक्र में टॉप बोर्ड पर एक अंक की बढ़त के साथ खेल रहे आगरा के श्रेयश सिंह ने अलीगढ़ के वन्दित बंसल को गुरनफिल्ड डिफेन्स में बराबरी पर रोक कर 5.5 अंको के साथ विजेता होने का गौरव प्राप्त किया .
जबकि प्रयागराज के हसनैन सिद्दीकी और गाज़ियाबाद के विदित सेठी के बीच सिसिलियन डिफेन्स खेला गया जिसमे हसनैन ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए 55 चालों में विदित को पराजित कर 5 अंक अर्जित किये.
गाज़ियाबाद के आर्नव निगम के भी 5 अंक थे परन्तु टाई ब्रेक के आधार पर हसनैन को उप विजेता घोषित किया गया. बालिका वर्ग में वाराणसी की इंटरनेशनल रेटेड खिलाडी एशानी पाठक ने सभी संभावित 6 अंक अर्जित कर ख़िताब पर कब्ज़ा किया जबकि एमिटी इंटरनेशनल सेक्टर 44 नॉएडा की आर्ना अग्रवाल 4.5 अंको के साथ उपविजेता रही|