लखनऊ। यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेकिंग दा ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चरण में अंडर 16 ओपन आयु वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गोपाल कृष्ण और रामानुज मिश्रा (दोनों 4 अंक) के बीच गुइको पिआनो ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई.
दोनों खिलाडी कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं थे और अंततः बाजी ड्रा पर समाप्त हुई दोनों खिलाडियों ने 4.5-4.5 अंक हासिल किये परन्तु टाई ब्रेक में गोपाल कृष्ण को विजेता और रामानुज मिश्रा को उपविजेता घोषित किया गया.
प्रतियोगिता के बालिका अंडर 16 वर्ग में के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर अनन्या श्रीवास्तव और दीपांजलि श्रीवास्तव के बीच किन पान ओपनिंग में दीपांजलि द्वारा की गयी ब्लंडर का फायदा उठाते हुए अनन्य ने मात्र 10 चालों में मात लगाकर पूरा अंक प्राप्त किया.
जबकि दूसरे बोर्ड पर तान्या वर्मा और सान्वी शुक्ला के बीच सिसिलियन डिफेंस में तान्या ने मात्र 26 चालों में जीत दर्ज कर पूरा अंक हासिल किया| अनन्या और तान्या दोनों के 3.5-3.5 अंक थे परन्तु टाई ब्रेक में अनन्या को विजेता और तान्या को उपविजेता घोषित किया गया.