लखनऊ। यू पी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेकिंग दा ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन प्रतियोगिता में अंडर 16 ओपन आयु वर्ग के तीसरे चक्र में पहले बोर्ड पर मेरठ के गोपाल कृष्ण माहेश्वरी और वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी के मध्य गुइको पिआनो ओपनिंग से शुरुआत हुई मध्य खेल में गोपाल कृष्ण ने बेहेतरीन खेल दिखाते हुए बाजी पर अपनी पकड़ बना ली .
60 चालों में बाजी जीत कर पूरा अंक प्राप्त किया जबकि दूसरे बोर्ड पर वाराणसी की ऐशानी पाठक और बरेली के ओजस्व सक्सेना के बीच इंग्लिश ओपनिंग खेली गयी जिसमे ओजस्व ने किंग साइड पर जबरदस्त हमला करते हुए 30 चालों में ऐशानी को मात लगा कर पूरा अंक हासिल किया .
वही तीसरे बोर्ड पर रामानुज मिश्रा और शिवांश शर्मा (दोनों कानपुर) के बीच सिसिलियन डिफेंस में रामानुज ने मात्र 20 चालों में शिवांश को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल किया. गोपाल कृष्ण, ओजस्व सक्सेना और रामानुज मिश्रा सभी 3-3 अंको के साथ संयुक्त बढ़त लिए हुए हैं| बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में पहले बोर्ड पर गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव और कानपुर की तान्या वर्मा के बीच सिसिलियन डिफेंस में तान्या ने जीत दर्ज कर पूरा अंक हासिल किया.
जबकि दूसरे बोर्ड पर वाराणसी की उन्नति लाथ और कानपुर की अनन्या श्रीवास्तव के बीच भी सिसिलियन डिफेन्स खेला गया 80 चालों तक चली मैराथन बाजी में अंततः अनन्या ने जीत दर्ज कर पूरा अंक हासिल किया| तान्या वर्मा और अनन्या श्रीवास्तव दोनों 2.5–2.5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त पर चाल रही है.