जुबिली न्यूज डेस्क
आज हम आपको सोया पनीर की टेस्टी सब्जी बनाने की सिंपल रेसिपी बताएंगे. इस रेसिपी की मदद से तैयार होने वाली सोया पनीर की सब्जी का लाजवाब स्वाद नॉनवेज के टेस्ट को भी भुला देगा. ये सब्जी सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है.
पनीर की सब्जी लगभग सभी घरों में बनाई जाती है और ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद करते हैं. आप अगर सोया पनीर की सब्जी को घर पर तैयार करना चाहते हैं तो बेहद आसान विधि का पालन कर इसे बना सकते हैं. आइए जानते हैं सोया पनीर की सब्जी बनाने की रेसिपी.
सोया पनीर की सब्जी बनाने के लिए सामग्री
सोया पनीर क्यूब्स – 2 कटोरी
टमाटर – 2
प्याज – 2
लहसुन-हरी मिर्च पेस्ट – 2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 2 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
जीरा पाउडर – 3/4 टी स्पून
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
पनीर मसाला – 1 टी स्पून
साबुत जीरा – 1 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती – 2-3 टेबलस्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार
सोया पनीर की सब्जी बनाने की विधि
सोया पनीर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को लें और उसके चौकोर टुकड़े कर लें. इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म होने दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें पनीर के टुकड़े डालकर धीमी आंच पर लाइट ब्राउन होने तक फ्राई करें. पनीर फ्राई होने के बाद उन्हें एक बर्तन में निकालकर अलग रख दें. इसके बाद टमाटर को काटें और मिक्सर की मदद से पीसकर उसकी प्यूरी तैयार कर लें. प्यूरी को भी एक बाउल में निकालकर रख दें.
ये भी पढ़ें-प्यार-शादी, व धोखे का खूनी खेल, फेरों से पहले बत्ती गुल और फिर जो हुआ…
अब तेल वाली कड़ाही में थोड़ा सा तेल और डालें और उसमें जीरा डालकर भूनें. जब जीरा चटकने लगे तो उसमें प्याज के बारीक टुकड़े डालें और भूनें. प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें. इसके बाद उसमें टमाटर की प्यूरी डालें और पकने दें. प्यूरी में जब हल्का उबाल आना शुरू हो जाए तो हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर समेत अन्य सूखे मसाले डालकर पकने दें. इसके बाद ग्रेवी में थोड़ा-थोड़ा पानी भी डालते जाएं.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को पटना हाईकोर्ट से मिल गई राहत. होने वाली पेशी से मिला छुटकारा
जब ग्रेवी अच्छी तरह से तैयार हो जाए और उसमें बढ़िया उबाल आने लगे तो पहले से फ्राई कर रखे हुए पनीर के टुकड़े डालें और ग्रेवी में अच्छी तरह से मिक्स कर दें. सब्जी में स्वादानुसार नमक मिलाकर अब कड़ाही को ढककर सब्जी को 5 मिनट तक और पकाएं. आखिर में सब्जी में पनीर मसाला और हरी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें और गैस बंद कर दें. स्वाद और पोषण से भरपूर सोया पनीर की सब्जी बनकर तैयार है. इसे रोटी, पराठा या राइस के साथ सर्व कर सकते हैं.