जुबिली पोस्ट न्यूज़
सर्दियों में आमतौर पर सभी की स्किन रुखी हो जाती है, जिससे आपकी स्किन भद्दी दिखने लगती है। वैसे तो सभी सर्दियों में विंटर क्रीम्स यूज करते हैं, लेकिन एलोवेरा इस्तेमाल करके भी आप अपनी त्वचा को सुंदर बना सकते हैं।
बता दें कि आयली स्किन से ज्यादा नाजुक ड्राई स्किन होती है। अगर आप समय पर स्किन की देखभाल नहीं करेंगी तो चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां बारीक लाइन्स और रैशेज होने लगते हैं। ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तेमाल करके अपनी ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकती है।
सुंदर-ग्लोइंग स्किन हर लड़की की चाहत होती है। बता दें कि सर्दियों में एलोवेरा क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा की सौम्यता बनी रहती है। फेस पैक से लेकर स्क्रब तक में एलोवेरा जेल लाभदायक रहता है। अगर आप नाइट में एलोवेरा का प्रयोग करें तो ये आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन रहेगा।
एलोवेरा हमारी त्वचा को बेदाग, मुलायम बनाने के अलावा और कई अन्य फायदे भी देता है। एलोवेरा हमारी त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है। इससे त्वचा पर उम्र का असर भी कम दिखाई देता है। इसलिए अगर सर्दियों में भी अपनी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ रखना है तो एलोवेरा आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन होगा।
यह भी पढ़ें : विरोध प्रदर्शन और मीडिया पर हमला
यह भी पढ़ें : भारत में अल्पसंख्यक कौन ?