जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कई महिलाओं समेत आठ यात्रियों की मौत हो गई। घटना में करीब 25 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से छह घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।
जोरदार टक्कर बस के परखच्चे उड़े
जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट बस बुधवार सुबह करीब सात बजे धौरहरा से लखीमपुर के लिए रवाना हुई थी, जबकि डीसीएम लखीमपुर से बहराइच की ओर जा रही थी। शारदा पुल पर अनियंत्रित डीसीएम बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और डीसीएम मौके पर पलट गई।
ये भी पढ़ें-योगी ने किया लता चौक का लोकार्पण, अयोध्या को लेकर ये क्या कह गए CM
हादसे में डीसीएम के हेल्पर और बस में सवार छह यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और करीब 25 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो और यात्रियों की मौत हो गई। आठों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। कमिश्नर रोशन जैकब भी कुछ ही देर में लखीमपुर आ गईं और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
ये भी पढ़े-IRCTC घोटाले में तेजस्वी यादव की 18 अक्टूबर को पेशी