जुबिली न्यूज डेस्क
हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली व कैंटर की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु गोवर्धन परिक्रमा करने जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि जनपद एटा की जलेसर से गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर लगभग 2 दर्जन श्रदालु चले थे. जब ट्रैक्टर ट्रॉली हाथरस जिले में सादाबाद रोड पर पहुंची तभी उसकी सामने से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई. दुर्घटना में तमाम लोग घायल हो गए.
कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहीं तीन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. सादाबाद के स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया, वहीं जिला अस्पताल से एक को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने 5 मृतक श्रद्धालुओं को पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें-तो अब ICC भी हुआ इकाना स्टेडियम का मुरीद
हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेसुव ऑपरेशन चलाकर घयलों को अस्पताल भेजवाया. उन्होंने बताया कि कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.