जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी पुलिस महकमे में एक बार फिर फेरबदल किया गया है. उत्तर प्रदेश में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. एटा, शामली, बिजनौर, जालौन, हरदोई, गाजीपुर के एसपी का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही लखनऊ में प्रशिक्षण एवं सुरक्षा में तैनात एसपी का भी तबादला कर दिया गया है. कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त राम सेवक गौतम का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.
एटा के एसपी राजेश कुमार सिंह का तबादला किया गया है. उन्हें अब पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिस डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात श्याम नारायण सिंह को एटा में तैनात किया गया है. उन्हें एटा जिले के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
यूपी में 10 IPS अफसरों के तबादले
लखनऊ में प्रशिक्षण एवं सुरक्षा में तैनात एसपी गौरव बंशवाल का वाराणसी में तबादला किया गया है. उन्हें पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का डिप्टी पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है. शामली के एसपी अभिषेक को अब बिजनौर का एसपी बनाया गया है. वहीं, बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन का हरदोई में तबादला किया गया है. उन्हें अब हरदोई का एसपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-अग्निवीरों के लेकर मायावती ने जताई चिंता, सरकार पर लगाया ये आरोप
इसके अलावा जालौन के एसपी ईराज राजा का तबादला गाजीपुर में किया गया है. उन्हें अब गाजीपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. हरदोई के पुलिस अधीक्षक (SP) केशव चन्द गोस्वामी को अब लखनऊ अभिसूचना मुख्यालय में एसपी बनाया गया है. इसके अलावा गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवार सिंह को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनाती की गई है. उन्हें यहां एसपी बनाया गया है.
इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट में डिप्टी पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात डॉ. दुर्गेश कुमार को अब जालौन का एसपी बनाया गया है. पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात राम सेवक गौतम को अब शामली का एसपी बनाया गया है.