Thursday - 30 January 2025 - 11:01 AM

US में बड़ा विमान हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराया यात्रियों से भरा प्लेन, राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क 

वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान हवा में ही एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. यह जानकारी फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने दी. इस मामले की जांच की जा रही है. यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई.

जब हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद विमान पोटोमैक नदी में गिर गया. रीगन एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि फिलहाल सभी उड़ानों को रोक दिया गया है. अमेरिकन एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की कि विमान में 60 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे. एयरलाइंस ने बताया,” हम उन सभी के लिए चिंतित हैं. हम अथॉरिटिज़ के साथ सतत संपर्क में हैं. आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों में सहायता कर रहे हैं.”

वॉशिंगटन डीसी का आपातकालीन बचाव दल रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. वहां कई एंबुलेंस और आग बुझाने वाले ट्रकों को देखा जा सकता है.डीसी फायर एंड ईएमएस विभाग के अनुसार, यह विमान पोटोमैक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो डीसी से होकर गुजरती है. विभाग ने एक्स पर लिखा कि फायरबोट नदी की तलाशी ले रहे हैं.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने बयान में कहा, “एक पीएसए एयरलाइंस बॉम्बार्डियर सीआरजे700 रीजनल जेट रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर रनवे 33 के पास जाते समय सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया.”

“यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे हुई.पीएसए एयरलाइंस बॉम्बार्डियर सीआरजे700 क्षेत्रीय जेट स्थानीय समयानुसार लगभग 21:00 बजे (02:00 जीएमटी) रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे 33 के पास जाते समय हवा में सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया”

ये भी पढ़ें-Shaheed Diwas 2025 : महात्मा गांधी को जवाब चाहिये

एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा “पीएसए अमेरिकन एयरलाइंस के लिए फ्लाइट 5342 के रूप में काम कर रहा था. यह विचिटा, कंसास से रवाना हुआ था. एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड इस मामले में की जांच करेंगे. एनटीएसबी इस जांच का नेतृत्व करेगा.जैसे ही जानकारी आएगी, हम अपडेट देंगे.”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा

 इस हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई भयानक दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.” उन्होंने कहा, “भगवान उनकी (मरने वालों की) आत्मा को शांति दे. बचावकार्य में पहली प्रतिक्रिया देने वाले कर्मियों को धन्यवाद. मैं स्थिति पर नज़र बनाए हुए हूं. जैसे ही अन्य सूचना मिलेगी, मैं आपको दूंगा.”इससे पहले, अमेरिकन एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की कि विमान में 60 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे. एयरलाइंस ने कहा, ” हम उन सभी के लिए चिंतित हैं. हम अथॉरिटिज़ के साथ सतत संपर्क में हैं. इमरजेंसी में उठाए जाने वाले सभी कदम उठा रहे हैं.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com