जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर है। लोकल मीडिया के अनुसार नेशनल पार्क में ये मुठभेड़ हुई है।
इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब 31 नक्सली ढेर कर दिया गया है जबकि दो जवानों के शहीद होने की खबर है।
वहीं दो जवानों के घायल होने की खबर है और उनको इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्रवाई में की गई है।