Wednesday - 7 May 2025 - 5:31 AM

दिल्ली में बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली,उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जहां शक्ति विहार स्थित एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

रात 2:50 बजे मिली सूचना, राहत कार्य जारी

दिल्ली फायर सर्विस को शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2:50 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली। तत्काल फायर टेंडर और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें मौके पर रवाना कर दी गईं। बचाव कार्य में 40 से ज्यादा कर्मचारी जुटे हैं।

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया,“हमें देर रात मकान गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पूरी इमारत जमींदोज मिली। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है। हमारी टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।”

अब तक 4 शव बरामद, 10 लोगों को निकाला गया

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है। घायलों को नजदीकी GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 20 लोग रह रहे थे।

परिवार के लोग अब भी लापता

मृतकों में से एक के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने बताया कि हादसे के समय उनके परिवार के कई सदस्य घर में मौजूद थे।“मेरे दो भतीजों की मौत हो गई है। मेरी बहन, बहनोई और भतीजी घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।”

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,“यहां दो बेटे, उनकी पत्नियां, उनके बच्चे और किराएदार रहते थे। अभी तक कुछ लोगों का कोई पता नहीं चला है। सबसे बड़ी बहू के तीन और दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं, जो अब तक नहीं मिले हैं।”

इमारत गिरने की घटना CCTV में कैद

पुलिस के अनुसार, चार मंजिला इमारत गिरने की घटना कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज की मदद से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि इमारत के गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राइमरी रिपोर्ट्स में निर्माण में लापरवाही और कमजोर ढांचा वजह हो सकता है।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 20 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी

प्रशासन सतर्क, जांच के आदेश

दिल्ली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है। एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट, और स्थानीय प्रशासन मिलकर राहत और बचाव कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com