जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में फैजाबाद रोड स्थित आनंदी वाटर पार्क में बृहस्पतिवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक नौजवान की जान चली गई. बाराबंकी का रहने वाला मोहम्मद कलीम अपने दोस्तों के साथ आनंदी वाटर पार्क में आया था. स्लाइडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह काफी ऊंचाई से नीचे आ गिरा. उसे फ़ौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. 28 वर्षीय कलीम एक बाइक शोरूम में कैशियर था.
हादसे के बाद मौके पर मौजूद कलीम के दोस्तों से बताया कि जिस वक्त कलीम स्लाइड पर फिसलते हुए एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर जा रहा था उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया उअर वह काफी ऊंचाई से पक्के फर्श पर सर के बल आ गिरा. इस बड़ी दुर्घटना के बाद उसके दोस्त आनन-फानन में उसे लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.
कलीम की मौत के बाद अस्पताल की तरफ से बीबीडी कोतवाली को सूचना दी गई और कलीम के दोस्तों ने उसके घर पर फोन कर इस दुर्घटना की जानकारी दी. सूचना पाते ही बाराबंकी से कलीम के पिता मोहम्मद शान अपने दूसरे बेटे नसीम के साथ अस्पताल पहुंचे. जवान बेटे की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें : वाटर पार्क जाने से पहले इन बातों को जरुर पढ़ें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया