जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा होने की खबर है। दरअसल यहां पर गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग फैल गई और इससे करीब 12 लोग पूरी तरह से झुलस गए है।
आनन-फानन में हादसे का शिकार हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
घायलों में पुजारी और सेवक के साथ-साथ कई और लोग शामिल है। इनके नाम इस प्रकार है-महाकाल मंदिर में भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास पुजारी, मनोज पुजारी, अंश पुरोहित, सेवक महेश शर्मा और चिंतामन गेहलोत सहित अन्य कई लोग है जो इस हादसे की चपेट में आ गए है।
हालांकि उनकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है। उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस हादसे पर मीडिया में बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि भस्म आरती के दौरान गुलाल का भी इस्तेमाल किया जाता है और हादसा तब हुआ जब भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह के अंदर कपूर की आज भभक गई थी, जिसे अंदर मौजूद 13 पुजारी झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल लाया गया है और उनका इलाज कराया जा रहा है।
हालांकि अच्छी बात है कि सभी को गहरा जख्म नहीं है। सभी लोग स्टेबल है और डॉक्टर उनका इलाज किया जा रहा है। मंदिर में दर्शक चल रहा है और इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
हादसे को लेकर लोगों की माने तो आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया. गुलाल दीपक पर गिरा. संभवत: गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भडक़ गई। इस घटना के दौरान सीएम मोहन यादव के बेटे और बेटी भी मंदिर में मौजूद थे. दोनों भस्मारती दर्शन करने गए थे. दोनों सुरक्षित हैं।