लखनऊ. आज सीएसडी सहारा क्रिकेट मैदान में हुए शालीमार हमसफर प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट के फाइनल मैच में मैजेस्टिक आर्यन टीम ने गोमती क्रिकेट क्लब पर बेहद रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
गोमती क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और विवेक यादव 75 रन तथा अभिनव पाण्डेय 104 रन (37 बॉल) जिसमें 11 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैजेस्टिक आर्यन की टीम ने एक समय पर 84 रनों के योग पर 4 विकेट खो दिए किंतु मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज विवेक सिंह 68 नाबाद( 35 बॉल) तथा शाज़ेब खान 50 रनों की मदद से जीत हासिल कर ली।
विवेक सिंह को उनके प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जबकि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वीरेंद्र डूडी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अमित सिंह को बेस्ट बॉलर एवं अभिमन्यु सिंह को बेस्ट फील्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।। आज के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में एस एम अरशद, दिव्य नौटियाल, वी के दुबे, मुमताज़ खान उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।।