Monday - 28 October 2024 - 7:43 AM

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: सपा का किला भेदने की तैयारी में भाजपा, मंथन जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के इस किले को भेदने के लिए बीजेपी में प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी हैं. सूत्रों की माने तो बीजेपी सपा के इस गढ़ में पिछड़ी जाति के उम्मीदवार पर दांव खेल सकती है.

जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, विधायक ममतेश शाक्य, राहुल राठौर, तृप्ति शाक्य, प्रेम सिंह शाक्य समेत कई नामों पर पार्टी में चर्चा चल रही है. मैनपुरी पर कब्जे के लिए बड़ी रणनीति बनाई है. बीजेपी जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ठाकुर या फिर शाक्य उम्मीदवार को टिकट दे सकती है.

ये भी पढ़ें-पवन बने जिला शतरंज चैम्पियन, देखें-full डिटेल

बीजेपी को नहीं मिली है जीत

बता दे कि आज तक मैनपुरी संसदीय सीट पर बीजेपी कभी जीत हासिल नहीं कर सकी है. 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद नेताजी मुलायम सिंह यादव करीब 95 हजार वोट से जीत हासिल किए थे. बता दें कि मैनपुरी यादव बाहुल सीट मानी जाती है. मैनपुरी संसदीय सीट से जुड़ी जसवंतनगर, करहल और किशनी विधानसभा सीटों पर शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और ब्रजेश के रूप में सपा का कब्जा है, जबकि मैनपुरी सीट और भोगांव सीट पर बीजेपी के जयवीर सिंह और रामनरेश अग्निहोत्री का कब्ज़ा है. ऐसे में माना जा रहा है कि मैनपुरी की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है.

ये भी पढ़ें-गुजरात चुनाव में क्या BJP के लिए बैटिंग करेंगे रविंद्र जडेजा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com